बिना टेक्स्ट कॉपी किए पेस्ट करने वाला फीचर टेस्ट कर रही है गूगल

गूगल एंड्रॉयड के क्रोम ब्राउज़र में 'कॉपीलेस पेस्ट' फीचर टेस्ट कर रही है जिसके ज़रिए यूज़र्स बिना टेक्स्ट कॉपी किए उसे पेस्ट कर सकते हैं। क्रोम पर बताया गया है, "अगर आप किसी रेस्तरां की वेबसाइट देखने के बाद गूगल मैप्स पर जाते हैं, तो सर्च बार में एंटर करने के लिए कीबोर्ड उसके नाम का खुद-ब-खुद सुझाव देगा।"

Load More