बिन्नी बंसल के बाद मिंत्रा व जबॉन्ग के सीईओ अनंत नारायणन ने भी दिया इस्तीफा

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ बिन्नी बंसल के इस्तीफे के करीब दो महीने बाद फ्लिपकार्ट समूह की सहायक कंपनी मिंत्रा और जबॉन्ग के सीईओ अनंत नारायणन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अमर नागरम को मिंत्रा व जबॉन्ग का प्रमुख बनाया गया है। गौरतलब है कि अमर फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे।

Load More