बिल गेट्स की नेटवर्थ हुई $100 अरब, बने सेंटीबिलियनेयर: ब्लूमबर्ग

ब्लूमबर्ग ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (63) की नेटवर्थ बढ़कर $100 अरब हो गई जिसके साथ ही वह सेंटीबिलियनेयर बन गए हैं और एमेज़ॉन के संस्थापक जेफ बेज़ोस (55) के बाद वह यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया में दूसरे व्यक्ति हैं। गौरतलब है, पिछले साल बेज़ोस की नेटवर्थ $20.7 अरब बढ़कर $145.6 अरब हो गई।

Load More