शबाना आज़मी और जूही चावला अभिनीत फ़िल्म 'चॉक एंड डस्टर' को बिहार सरकार ने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। महिलाओं और शिक्षकों पर आधारित यह फ़िल्म 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बिहार सरकार का मानना है कि यह फ़िल्म सामाजिक और व्यक्तिगत दृष्टिकोण का विकास करने वाली है, इसलिए इसे टैक्स फ्री होना चाहिए।