बिहार: सरकारी अस्पताल में मरीज़ की झाड़-फूंक करता दिखा तांत्रिक
वैशाली (बिहार) के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक तांत्रिक मरीज़ की झाड़-फूंक करता दिख रहा है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मरीज़ का परिवार तांत्रिक को अस्पताल में लेकर आया था और मना करने के बावजूद नहीं रुका। वहीं, तांत्रिक ने दावा किया है कि झाड़-फूंक के बाद मरीज़ की हालत ठीक हो गई है।