बीएमडब्ल्यू का नया कार कॉन्सेप्ट जिसमें सब सुन सकेंगे खुद का गाना
ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भविष्य की सेल्फ-ड्राइविंग कार के लिए इंटीरियर पेश किया है जिसमें दिए गए 'साउंड कर्टेन्स' से कार में बैठा हर व्यक्ति बिना हेडफोन के अपना पसंदीदा गाना सुन सकेगा। इसमें हर सीट के ऊपर मौजूद कॉम्पोनेंट से संगीत बजेगा। नैविगेशन और मनोरंजन के फंक्शन वाला बीएमडब्ल्यू का होलोएक्टिव टचस्क्रीन भी इसमें मौजूद है।