बीजेपी गाय को बनाए राष्ट्रमाता तो देंगे साथ: कांग्रेस
गुजरात में कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि गाय को राष्ट्रमाता के दर्जे की मांग पर बीजेपी की सरकार आगे बढ़ती है तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। इससे पहले राज्य में 8 लोगों ने इस मांग को लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसके बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।