बीजेपी ने ट्वीट किया तेल कीमतों में वृद्धि पर ग्राफ, कांग्रेस ने किया ‘ठीक’
बीजेपी ने ‘तेल के दामों में बढ़ोतरी का सच’ दिखाते हुए ट्विटर पर दो ग्राफ शेयर किए हैं, जिसमें पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि को प्रतिशत में दिखाया गया है। इसके बाद कांग्रेस ने ग्राफ को ‘ठीक’ करके ट्वीट किया, जिसमें पेट्रोल के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि को प्रतिशत में दिखाया गया है।