बीबर का शो गायकों के लिए नहीं गाने वाले 'ऐक्टर्स' के लायक था: सोना
गायिका सोना महापात्रा ने अरमान मलिक को ट्वीट किया कि जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट गायकों के लायक नहीं था और उसे गाने वाले 'ऐक्टर्स' के लिए छोड़ना ही सही था। सोना ने कॉन्सर्ट को नकली भी बताया। सोना ने कहा कि बीबर को गरीब बच्चों से मिलने की जगह अपने साउंड चेक पर ध्यान देना चाहिए था।