बुलेट ट्रेन अमीरों के लिए, देश को चाहिए सुरक्षित रेल: 'मेट्रो मैन' श्रीधरन
'मेट्रो मैन' कहे जाने वाले ई. श्रीधरन ने कहा है कि बुलेट ट्रेन सिर्फ अमीरों के काम आएगी और भारत को आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित व तेज़ रेल सिस्टम की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन काफी महंगी और साधारण लोगों की पहुंच से दूर है। बतौर श्रीधरन, भारतीय रेलवे एडवांस्ड देशों से 20 साल पीछे चल रहा है।