'बेगम जान' में विद्या से नहीं हो सकती मेरे रोल की तुलनाः रितुपर्णा
अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता ने कहा है कि फिल्म ‘राजकहिनी’ में उनके रोल की तुलना ‘बेगम जान’ में अभिनेत्री विद्या बालन के किरदार से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, “राजकहिनी की बेगम जान को कोई नहीं भूलेगा।” दरअसल, निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने कहा था कि वह विद्या बालन को 'बेगम जान' और 'राजकहिनी' दोनों फिल्मों में लेना चाहते थे।