बेडरूम में किसी को सेक्सी कहना ठीक, पर बोर्डरूम में नहीं: ट्विंकल
पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि किसी महिला को बेडरूम में सेक्सी कहना ठीक है लेकिन बोर्डरूम में नहीं। ट्विंकल ने पुरुषों को सलाह दी है कि अगर उन्हें दफ्तर में कोई महिला पसंद है तो सम्मान के साथ उसे बाहर ड्रिंक पर चलने के लिए पूछें और अगर वह मना करती है तो उसे अकेला छोड़ दें।