बैक्टीरिया से संचालित 'origami' बैटरी लार से होगी ऐक्टिवेट

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बैक्टीरिया से संचालित हाई-परफॉर्मेंस बैटरी 'origami' बनाई है जिसे लार (सैलाइवा) के ज़रिए ऐक्टिवेट किया जा सकता है। पेपर से बनी यह डिसपोज़ेबल बैटरी OLED को 20 मिनट तक जलाए रखने में मदद कर सकती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस बैटरी का इस्तेमाल ऐसी जगहों पर किया जा सकता है जहां सामान्य बैटरियां काम नहीं करती हैं।

Load More