बैलगाड़ी पर ले जाया गया था पहला स्वदेशी प्रयोगात्मक संचार उपग्रह

19 जून 1981 को भारत के पहले स्वदेश निर्मित प्रयोगात्मक संचार उपग्रह 'एप्पल' (एरिआन पैसेंजर पेलोड एक्सपेरिमेंट) को पृथ्वी की जीटीओ (जियोसिंगक्रिनस ट्रांसफर ऑर्बिट) में भेजा गया था और लॉन्चिंग के लिए इस उपग्रह को बैलगाड़ी पर ले जाया गया था। 670 किलोग्राम भार वाले इस उपग्रह का इस्तेमाल टेलीविज़न और रेडियो ब्रॉडकास्टिंग के प्रयोग के लिए हुआ था।

Load More