बॉलीवुड में नंबर गेम को लेकर इरफान खान ने कहा- मैं सचिन नहीं हूं
'करीब करीब सिंगल' में नज़र आए इरफान खान ने बॉलीवुड में नंबर गेम को लेकर कहा है, "मैं इस रास्ते पर नहीं जाना चाहता। मैं सचिन तेंदुलकर नहीं हूं कि अधिकांश मैचों में 100 रन बनाऊं।" उन्होंने कहा, "एक ऐक्टर के तौर पर मैं अपना काम ईमानदारी से करता हूं, मुझे बिज़नेस वाले मामले में नहीं पड़ना चाहिए।"