ब्रिटिश अखबार ने दीपिका को दिया 'सबसे सेक्सी एशियन महिला' का खिताब
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ब्रिटेन के न्यूज़पेपर ईस्टर्न आई ने 2016 की ''सबसे सेक्सी एशियन महिला'' का खिताब दिया है। दीपिका ने कहा, ''अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग-अलग होता है। मेरे लिए सेक्सी का मतलब खुद को लेकर सहज होना है।'' पिछले दो वर्षों से यह खिताब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को मिल रहा था।