ब्रिटिश तैराक एडम पीटी ने रियो में बनाया विश्व रिकॉर्ड

ग्रेट ब्रिटेन के 21 वर्षीय तैराक एडम पीटी ने रियो ओलंपिक्स के दौरान 100-मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा को 57.55 सेकेंड में पूरा कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ओलंपिक्स में पहली बार भाग ले रहे पीटी ने इस दौरान अपने द्वारा बनाया हुआ 57.92 सेकेंड का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। पीटी पिछले साल 100-मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में विश्व चैंपियन भी बने थे।

Load More