ब्रेग्ज़िट से 400 सबसे अमीर लोगों को $127 अरब का घाटा
ब्रिटेन की जनता के ब्रेग्ज़िट के समर्थन में वोट देने के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाज़ारों में अाई गिरावट से विश्व के सबसे अमीर 400 लोगों को $127 अरब (₹8509 अरब) का नुकसान हुअा। ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए अांकड़ों के अनुसार स्पैनिश कारोबारी और ज़ारा ब्रांड के मालिक अमेनसियो ओर्तेगा को सबसे अधिक $6 अरब (₹402 अरब) का नुकसान हुअा।