ब्रेन कैंसर के इलाज में कारगर सिद्ध हो सकता है ज़ीका वायरस: शोध

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने चूहों पर अध्ययन कर दावा किया है कि मच्छर से होने वाला ज़ीका वायरस 'ग्लायोब्लास्टोमा' (सामान्यतया होने वाला दिमागी कैंसर) के लिए ज़िम्मेदार कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर सकता है। बतौर अध्ययन, यह वायरस शरीर में कैंसर स्टेम सेल्स (कोशिकाएं) को निशाना बनाता है। इस अध्ययन का प्रयोग मानव पर 18 महीने के अंदर हो सकता है।

Load More