बढ़ते विदेशी कर्ज़ के बीच पाक लेगा चीन से $1-$2 अरब का नया कर्ज़: खबर
अंग्रेज़ी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, बढ़ते विदेशी कर्ज़ के बीच पाकिस्तान चीन से करीब $1-$2 अरब का नया कर्ज़ मांगने वाला है। बतौर रिपोर्ट्स, चीन ने पाकिस्तान को दिए $50 करोड़ के कर्ज़ भुगतान की समयसीमा भी 1 वर्ष बढ़ाई है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले पांच वर्ष में $44 अरब कर्ज़ लेने के बावजूद खस्ता हालत में है।