भगत सिंह सिर्फ शहीद नहीं, बुद्धिजीवी भी थे: इरफान हबीब

इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा है कि महज़ शहीद के तौर पर भगत सिंह की विरासत पर गर्व करना काफी नहीं है, क्योंकि वह एक बुद्धिजीवी भी थे जिनके पास राजनीतिक और सामाजिक विज़न था। हबीब ने कहा कि भगत सिंह को केवल शहीद मानना सही नहीं है और उनकी विरासत क्रांतिकारी थी, जिसे अमल में लाना मुश्किल है।

Load More