भजन गायक विनोद अग्रवाल का यूपी के मथुरा में निधन, वेंटिलेटर पर थे
कृष्ण भजन गाने के लिए मशहूर विनोद अग्रवाल (63) का मंगलवार को मथुरा (उत्तर प्रदेश) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उन्होंने देश-विदेश में 1500 से अधिक कार्यक्रम किए थे।