'भाबी जी घर पर हैं' की सौम्या के घर पहुंचा फैन, ज़िद करने पर मिलीं सौम्या

टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की अभिनेत्री सौम्या टंडन के शो छोड़ने की खबरों के बीच एक फैन उनके घर (मुंबई) पहुंच कर उनसे मिलने की ज़िद पर अड़ गया। वहीं, सौम्या ने कहा, "शख्स ने खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी और मैं अकेले उससे मिलने में डर रही थी इसलिए पति के साथ मिली।"

Load More