भारत की तेल आपूर्ति सुरक्षा सुनिश्चित करने की करेंगे पूरी कोशिश: ईरान

ईरान ने अपने उप-राजदूत मसूद रिज़वानैन रहागी के बयान को लेकर कहा है कि वह भारत का भरोसेमंद ऊर्जा साझेदार रहा है और वह भारत की तेल आपूर्ति सुरक्षा सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेगा। दरअसल, रहागी ने कहा था कि प्रतिबंधों के बीच तेल आयात में कटौती करने पर ईरान भारत को देने वाले 'विशेष लाभ' बंद कर देगा।

Load More