भारत के पास है दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना

'ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2017' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सैन्य क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथे स्थान पर है। बतौर रिपोर्ट, भारत में 13,62,500 सक्रिय सैन्यकर्मी हैं जबकि चीन में 22,60,000 और अमेरिका में 13,73,650 सक्रिय सैन्यकर्मी हैं। वहीं, भारतीय वायु सेना के पास 2102 विमान हैं, जिनमें 676 फाइटर और 809 अटैक एयरक्राफ्ट हैं।

Load More