भारत को टैक्स अनुपालन देश बनाने के लिए उठाने होंगे सख्त कदम: जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारत को टैक्स अनुपालन समाज बनाने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, "मुनाफा कमाना गलत नहीं.. लेकिन अनुचित संपन्नता गलत है।" उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीएसटी में टैक्स दरें तय करते समय कोई 'सरप्राइज़' नहीं होगा और ये दरें मौजूदा दरों से बहुत अधिक नहीं होंगी।

Load More