भारत को फ्रांस से मिला मालगाड़ी का पहला हाई-पावर इलेक्ट्रिक लोको

भारत को बुधवार को फ्रांस से मालगाड़ी का पहला हाई-पावर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव मिल गया जिसकी क्षमता 12,000 हॉर्स पावर की है। इसका इस्तेमाल अगले साल से शुरू होगा और इसकी मदद से मालगाड़ियों की मौजूदा रफ्तार दोगुनी हो जाएगी। दरअसल, भारतीय रेल ने 2015 में फ्रांसीसी कंपनी के साथ ऐसे 800 ट्रेन इंजन बनाने का करार किया था।

Load More