भारत में कारोबार के लिए महिंद्रा के साथ नई कंपनी बनाएगी फोर्ड: रिपोर्ट्स

बतौर रिपोर्ट्स, फोर्ड भारत में नया संयुक्त उपक्रम शुरू करने के लिए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा से सौदा करने जा रही है जिसमें उसकी (फोर्ड) हिस्सेदारी 49% होगी। वहीं, फोर्ड की भारतीय इकाई अपने मौजूदा ऑटोमोटिव बिज़नेस का अधिकांश हिस्सा नए उपक्रम को हस्तांतरित करेगी। फिलहाल, फोर्ड पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के ज़रिए भारत में कारें बनाती और बेचती है।

Load More