भारत में बने मॉडलों के दाम ₹7 लाख तक घटाएगी मर्सिडीज़

लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़ बेंज़ भारत में बने अपने मॉडलों के दाम ₹7 लाख तक घटाएगी। मर्सिडीज़ 1 जुलाई से प्रस्तावित जीएसटी व्यवस्था के तहत नई टैक्स दरों का लाभ पहुंचाने के लिए कीमतें घटा रही है। नई दरें शुक्रवार से लागू होंगी लेकिन जीएसटी लागू होने में देरी होने पर मर्सिडीज़ पुरानी कीमतें बहाल कर देगी।

Load More