भारत में बॉलीवुड फिल्मों के कारण ब्लॉक किया गया 'इंटरनेट आर्काइव'
भारतीय इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर देश में 'इंटरनेट आर्काइव' का ऐक्सेस ब्लॉक कर दिया है। दरअसल, 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'जब हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने इसे ब्लॉक करने की याचिका दायर की थी। इंटरनेट आर्काइव उन 2,650 वेबसाइट्स में शामिल है जो कथित तौर पर फिल्मों की पायरेटेड कॉपी उपलब्ध कराती हैं।