भारत व वर्ल्ड बैंक ने अक्षय ऊर्जा के लिए किया ₹630 करोड़ का करार

भारत ने वर्ल्ड बैंक से ₹630 करोड़ का लोन और ₹13 करोड़ के अनुदान करार किए हैं। करार अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों के ज़रिए बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हुए हैं। इसके तहत इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी को शेयर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर सोलर पार्क प्रोजेक्ट्स से वित्तीय मदद मिलेगी, जो सोलर पार्क में निवेश के लिए राज्यों को लोन देगी।

Load More