भारत समेत 10 एशियाई देश की कुल जीडीपी 2030 तक यूएस से अधिक होगी: डीबीएस

डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत, चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी अमेरिका को पीछे छोड़ देगी। बतौर रिपोर्ट, 2030 तक इन 10 एशियाई देशों की सामूहिक वास्तविक जीडीपी बढ़कर $28.35 लाख करोड़ हो सकती है जो अमेरिका की $22.33 लाख करोड़ जीडीपी से अधिक होगी।

Load More