भारत समेत 99 देशों में बड़ा साइबर हमला, बिटकॉइन में मांगी फिरौती

भारत समेत करीब 99 देशों में शुक्रवार को बड़ा साइबर हमला कर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में फिरौती मांगी गई। बतौर रिपोर्ट्स, रैनसमवेयर वायरस का इस्तेमाल कर कम-से-कम 57,000 कंप्यूटर प्रभावित किए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से रूस, यूक्रेन और ताइवान को निशाना बनाया गया है। इस हमले की वजह से ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है।

Load More