भारत से $45 लाख करोड़ की संपत्ति ले गया ब्रिटेन: उत्सा पटनायक

अर्थशास्त्री उत्सा पटनायक ने कहा है कि ब्रिटेन 1765-1938 के दौरान भारत से $44.6 लाख करोड़ की संपत्ति ले गया जिस वजह से भारत आज तक गरीबी से नहीं उबर पा रहा है। गौरतलब है, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार $2.59 लाख करोड़ और यूके की अर्थव्यवस्था का आकार $2.62 लाख करोड़ था।

Load More