भारतीय महिला का दावा, 63 साल से खा रही हैं रेत

बनारस (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली 78 वर्षीय कुस्मावती ने दावा किया है कि वह पिछले 63 साल से रेत खा रही हैं और कभी डॉक्टर के पास नहीं गईं । उनका कहना है, "मुझे कभी पेट व मुंह में कोई तकलीफ नहीं हुई और मेरे दांत एकदम ठीक हैं। मैं कठोर पत्थर को भी आसानी से खा सकती हूं।"

Load More