'भावेश जोशी' 90 के दशक में बनती तो उसके लिए फिट होते पापा: हर्षवर्धन

हर्षवर्धन कपूर ने कहा है कि अगर उनकी आगामी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' 90 के दशक में बनती तो उसके लिए उनके पिता अनिल कपूर फिट होते। उन्होंने कहा, "भावेश जोशीला युवक है और डैड (अनिल) की तरह स्पष्टवादी है।" हर्षवर्धन ने कहा, "लेकिन फिल्म के दूसरे हिस्से में किरदार बदलता है और उसकी गहनता मेरे व्यक्तित्व में झलकती है।"

Load More