भीड़ नियंत्रण के लिए बीएसएफ इस्तेमाल करेगी शिमला मिर्च की आंसू गैस
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) देश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शिमला मिर्च से बनी आंसू गैस का इस्तेमाल करेगी। कश्मीर में पावा शेल्स (मिर्ची बम) कारगर ना होने के बाद अब इस गैस का इस्तेमाल सुरक्षाबलों द्वारा किया जाएगा। शुरुआती तौर पर 50,000 शेल्स मध्य प्रदेश के टनकपुर की टियर स्मोक यूनिट में बनाए जाएंगे।