भूदान आंदोलन के तहत देशभर में 13 साल पैदल चले थे भारत रत्न विनोबा भावे

भूदान आंदोलन के प्रणेता और गांधीवादी नेता विनोबा भावे का जन्म 11 सितंबर 1895 को महाराष्ट्र में हुआ था। भूदान आंदोलन भावे द्वारा 1951 में शुरू किया गया स्वैच्छिक भूमि सुधार आंदोलन था जिसके तहत वह 13 वर्षों (1951-1964) तक देशभर में पैदल चले थे। भारत रत्न से सम्मानित भावे के नाम पर साबरमती आश्रम में एक कुटिया भी है।

Load More