'भूमि' में सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग 'ट्रिपी ट्रिपी' रिलीज़ हुआ

फिल्म 'भूमि' में सनी लियोनी पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग 'ट्रिपी ट्रिपी' जारी हो गया है, जिसमें 'लॉलीपॉप लागे लू' जैसे बोल भी हैं। नेहा कक्कड़, बेनी दयाल, ब्रिजेश शांडिल्य और बादशाह द्वारा गाए इस गाने में सचिन और जिगर ने संगीत दिया है। संजय दत्त और अदिति राव हैदरी अभिनीत यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज़ होगी।

Load More