मंगल के वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए चुंबकीय कवच का प्रस्ताव

नासा के निर्देशक जिम ग्रीन ने मंगल ग्रह के वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए चुंबकीय कवच (मैग्नेटिक शील्ड) को स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। इस कवच को स्थापित करने से ग्रह और उसके वातावरण को सोलर विंड और विकिरण से बचाया जा सकता है। करीब 4.2 अरब वर्ष पहले मंगल पर भी पृथ्वी की तरह चुंबकीय क्षेत्र था।

Load More