मंत्री का दावा, लाहौर धमाके में निशाने पर थे नवाज़ शरीफ के भाई
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि लाहौर में सोमवार को हुए आत्मघाती हमले के निशाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के छोटे भाई शहबाज़ शरीफ की बैठक थी। लाहौर धमाके में 13 लोग मारे गए और इसकी ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए 'जमात-उल-अहरार' ने ली है।