मकाऊ: अपराधियों की पहचान के लिए कसीनो के एटीएम में फेशियल स्कैनर

मकाऊ में कसीनो के एटीएम में ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है जिसमें पैसे निकालने के लिए ग्राहकों को 6 सेकेंड कैमरे में देखना होगा ताकि फेशियल-रिकॉग्नीशन सॉफ्टवेयर उनकी पहचान वेरिफाई कर सके। यह सिस्टम मनी लॉन्डरिंग करने वालों की पहचान करेगा जो एक निश्चित राशि निकालकर गेम में थोड़े पैसे लगाते हैं और शेष राशि कैश करा लेते हैं।

Load More