मक्खन पर लकीर कोई भी कर लेगा, हम पत्थर पर लकीर खींचने वालों में: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, "हम मक्खन पर लकीर करने वालों में से नहीं हैं, हम पत्थर पर लकीर करने वाले स्वभाव के लोग हैं। मक्खन पर लकीर तो कोई भी कर लेगा।" प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का सपना देखा है और इससे कई लोगों का हैरान होना स्वाभाविक है।