मगधीरा के निर्माताओं का आरोप, सुशांत की 'राब्ता' ने चोरी की कहानी

फिल्म ट्रेड एेनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, 2009 में आई तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' के निर्माताओं ने सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन अभिनीत आगामी फिल्म 'राब्ता' पर उनकी कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है। मगधीरा के निर्माताओं ने हैदराबाद हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीज़ रोकने का आग्रह किया है। मामले की सुनवाई 1 जून को होगी।

Load More