मणिपुर के तामेंगलांग ज़िले में बुधवार रात उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना की 21 पैरा बटालियन के मेजर अमित देसवाल शहीद हो गए। यह मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स व 21 पैरा बटालियन के जवानों का एक दल उग्रवादी संगठन एनएससीएन व जेडयूएफ के खिलाफ ऑपरेशन के लिए जा रहा था। इसमें एक उग्रवादी भी मारा गया।