मनीषा कोइराला ने कहा, बचपन में संजय दत्त पर रहा था बड़ा क्रश

फिल्म 'संजू' में नरगिस दत्त का रोल निभा रहीं मनीषा कोइराला ने कहा है कि उनका बचपन में संजय दत्त पर बड़ा क्रश था। मनीषा ने कहा, "जब मुझे संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला...तब उन्होंने मुझे चिढ़ाया कि मेरा अब उन पर क्रश क्यों नहीं है?...मेरा जवाब था कि अब हम सहकर्मी हैं।"

Load More