ममता दी, बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी: कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को लेकर कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शारदा व रोज़वैली घोटाले में शामिल अफसरों को बचाने के लिए धरने पर बैठी थीं। उन्होंने कहा, "उन्हें डर है कि अफसर अंदर गया तो किसी का नाम बता देगा...ममता दी, बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी।"