'मर्सल' में आलोचना का जवाब तर्क से दो: सीन काटने की बात पर हासन
दक्षिण भारतीय फिल्म 'मर्सल' में जीएसटी की आलोचना वाले सीन काटने की बात पर अभिनेता कमल हासन ने ट्वीट किया है, "इसे दोबारा सेंसर मत करो। आलोचना का जवाब तर्क के साथ दो। उन्होंने कहा, "आलोचकों को चुप मत कराओ। ये बोलेंगे तो भारत रौशन होगा।" गौरतलब है, बीजेपी ने फिल्म में जीएसटी का मज़ाक उड़ाने पर आपत्ति जताई थी।