मसाला मूवी को इतिहास बता, कर रहे गुमराह: 'पद्मावती' पर शाही वंशज

मेवाड़ के शाही परिवार की वंशज बैजीराज त्रिविक्रमा कुमारी जामवाल ने कहा है कि 'पद्मावती' को बॉलीवुड मसाला फिल्म बताने की बजाय इसे इतिहास के तौर पर दिखाकर गुमराह किया जा रहा है। बैजीराज ने कहा, "दुख की बात है कि आप मेरे परिवार के नाम का इस्तेमाल कर फिल्म को मुफ्त में प्री-रिलीज़ पब्लिसिटी दिला रहे हैं।"

Load More