महबूबा समझाएं बुरहान को मौका देने का मतलब: रेणुका

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा बुरहान वानी को 'मौका दिए जाने' वाले बयान पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि महबूबा समझाएं कि वह उसे मौका क्यों देना चाहती थीं। महबूबा ने कहा था कि अगर सुरक्षाबलों को एनकाउंटर से पहले पता होता कि छिपे आतंकियों में बुरहान है तो उसे एक मौका ज़रूर दिया जाता।

Load More